Flipkart ^(https://www..com/affiliate-marketing-program-1/) की नई शुरुआत से बहुत सारे लोग अपनी फ्रेंचाइजी लेकर अच्छी कमाई कर पाएंगे चलिए जान लेते हैं पूरे प्लान के बारे में Grocery Store । flipkart e commerce login,flipkart seller login,Stores
^(https://.com/wp-content/uploads/2019/05/फ्लिपकार्ट.jpg)
ई-कॉमर्स में सफल शुरुआत के बाद वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली कंपनी Flipkart अब ऑफलाइन ग्रॉसरी स्टोर्स खोलने की शुरुआत करने जा रहा है ।
FLIPKART ^(http://fkrt.it/qHVK4QNNNN) क्यों खोल रहा है ग्रोसरी स्टोर ।
Flipkart ;- आप लोगों को पता ही है Flipkart को अमेरिकी दिग्गज वॉलमार्ट ने खरीद लिया था वॉलमार्ट हमेशा से ऑफलाइन मार्केट का दिग्गज रहा है चुकी विदेशी निवेशकों को भारत में रिटेल सेक्टर के लिए मंजूरी नहीं दी गई है ,flipkart seller login इसी वजह से वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली Flipkart ग्रॉसरी स्टोर्स के ऑफलाइन बिजनेस में भी कदम रखने जा रहा है ,Stores अगर इसकी शुरुआत होती है तो बहुत सारे लोग फ्लिपकार्ट की फ्रेंचाइजी लेकर कमाई कर पाएंगे । flipkart mobile offer free mobile ^(http://fkrt.it/qHVK4QNNNN)
कंपनी ने यह कदम मुंबई में अपना पांचवा ग्रॉसरी स्टोर्स ,सुपरमार्केट खोलने के बाद ही उठाया है । Grocery Store सूत्रों के मुताबिक पता चला था, वॉलमार्ट की बिक्री वैश्विक रूप से 50 से 60% सेल्स से ही होती है और ऑफलाइन ग्रॉसरी स्टोर्स खोलना वॉलमार्ट की ही योजना हैं ।
क्या है वॉलमार्ट की योजना ।
वॉलमार्ट का फूड और ग्रॉसरी कारोबार में बहुत अच्छा दबदबा है लेकिन भारत में रेगुलेशन की वजह से बिजनेस टू बिजनेस (B2B ) होलसेल सेगमेंट में कारोबार की ही स्वीकृति दी गई है ,Grocery Store लेकिन इसके बावजूद भी कंपनी पीछे नहीं रहना चाहती हैं अपने स्वामित्व वाली कंपनी Flipkart के जरिए ग्रॉसरी स्टोर्स खोलने की शुरुआत में लग गई हैं ।
फिलहाल अभी Flipkart के भारतीय प्रवक्ता ने TOI के सवालों के जवाब तो नहीं दिए हैं ,Stores लेकिन सूत्रों से यह पता चल रहा है कि Flipkart को फूड और ग्रोसरी मार्केट में वॉलमार्ट के जबरदस्त अनुभव का फायदा मिलेगा ।
इससे ऊपर अमेजॉन ^(https://amzn.to/2M4vvtY) ने भी उठाया कदम ।
भारत में Flipkart का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी अमेजॉन रिटेल इंडिया के जरिए ऑनलाइन और ऑफलाइन फूड रिटेल मार्केट के ऊपर $50 करोड़ डॉलर निवेश करने की घोषणा की है । Grocery Store आदित्य बिरला ग्रुप ने भी फूड और ग्रॉसरी रिटेल चेन मोड में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने के अलावा कंपनी किशोर बियानी के अगुवाई वाले फ्यूचर हिस्सेदारी लेकर रख दी है, जिसके तहत ईजी डे और बिग बाजार चल रहा है । amazone free product offer ^(https://amzn.to/2M4vvtY)
नोट :- इन दोनों कंपनी की इस लड़ाई में आम हिंदुस्तानी ग्राहकों को फायदा मिल सकता है उन लोगों को अपनी फ्रेंचाइजी खोलने का अवसर भी मिल सकता है जो Flipkart और ऐमेFlipkartज़ॉन के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं ।
^(https://.com/wp-content/uploads/2019/02/click-here.gif)
FAQ Questions Related Flipkart Offline Grocery
Flipkart Private Limited is an Indian e-commerce company established in 2007. Stores It started with a primary focus on online book sales and soon, expanded to lifestyle products, electronics, home essentials and groceries. flipkart e commerce login Today, Flipkart is the biggest online Indian marketplace competing with the world leader Amazon.
Flipkart was founded in October 2007 by Sachin Bansal and Binny Bansal. It is one of India’s leading E-commerce marketplaces and is headquartered in Bengaluru. The company initially started as an online bookstore. Later, it also started selling other items such as movies and mobile phones.
E-commerce (electronic commerce) is the buying and selling of goods and services, or the transmitting of funds or data, over an electronic network, primarily the internet. These business transactions occur either as business-to-business (B2B), business-to-consumer (B2C), consumer-to-consumer or consumer-to-business.
Flipkart covers a wide variety of cities and regions by auto-detecting geographic location features in the mobile app. Offer the best deals on a mobile app that offers huge discounts and promotions. The mobile app supports multi-language selection for real-time customer base.