ऐसे बने वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन आसान तरीका

Voter ID Card Online

अगर आपका नाम अभी तक वोटर आईडी लिस्ट में नहीं है , तो आप चुनाव से पहले अपना वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन इस प्रकार से आवेदन कर सकते हैं । Voter ID Card अपना सही उम्मीदवार चुनने के लिए आपका वोटर ID कार्ड होना जरूरी है । Voter List,VOTER ID CARD LOST REPRINT ,

^(https://.com/wp-content/uploads/2019/03/voter-id.jpg)

वोटर आईडी कार्ड की आवश्यकता ।

Voter ID Card Online : आप सभी को पता है लोकसभा की चुनाव सिर पर है देश में किस पार्टी की सरकार बनेगी इसका फैसला आम जनता पर है , हर नागरिक का वोट काफी महत्वपूर्ण है और वोट देकर नागरिकों को अपना सही उम्मीदवार भी चुनना चाहिए जिसका उनके पास पूरा अधिकार है ।

लेकिन अपना अधिकार पाने के लिए आपके पास वोटर आईडी कार्ड होना जरूरी है और आपका नाम वोटर लिस्ट में भी होना जरूरी है ।

यहां हम आपको चार ऐसे स्टेप्स बता रहे हैं जिसका पालन करके आप अपना वोटर आईडी कार्ड खुद से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे ।

Voter ID Card Online Apply / वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन ।

1. वोटर आईडी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको national voters service portal Nvsp.in ^(https://www.nvsp.in/) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानी होगी ।

2. वेबसाइट पर दिए गए ऑप्शन apply online for registration of new voter (form 6) ^(https://www.nvsp.in/Forms/Forms/form6) को फिल करना होगा ।

3. अपनी निजी जानकारी जैसे कि अपना नाम, पता ,फोटो इत्यादि की जानकारी सही से भरनी होगी ।

4. अपनी जानकारी को भरने के बाद इसको सबमिट करना होगा और एप्लीकेशन सबमिट होते ही आपको एक रेफरेंस नंबर दिख जाएगा । इस रेफरेंस नंबर को आप भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें क्योंकि इससे आप अपने एप्लीकेशन की स्थिति को प्राप्त कर पाएंगे । कुछ दिनों बाद आपका वोटर आईडी कार्ड आपके घर पर आ जाएगा ।

Voter List में अपना नाम ऐसे चेक करें ।

अगर आपने आईडी कार्ड के लिए कभी आवेदन किया था और आपको वोटर आईडी कार्ड नंबर नहीं पता है तो इस प्रक्रिया को अपनाकर आप अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर पता कर सकते हैं ।

1, सबसे पहले आपको अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक करने के लिए national voters service portal की ऑफिशियल NVSP.IN ^(https://www.nvsp.in/) वेबसाइट पर जाना होगा ।

2. वेबसाइट पर दिए गए search your name in electoral roll ^(https://electoralsearch.in/) पर क्लिक करना होगा ।

3. यहाँ पर आप अपना नाम, पिताजी का नाम, राज्य, जिला, निर्वाचन क्षेत्र संख्या इत्यादि की जानकारी को डालकर अपना नाम वोटर आईडी लिस्ट में है या नहीं चेक कर सकते हैं । अगर आपको अपना वोटर आईडी का EPIC नंबर पहले से याद है तो आप यहां पर अपना EPIC नंबर और राज्य डाल कर भी अपना नाम चेक कर सकते हैं ।

VOTER ID CARD LOST REPRINT / वोटर आईडी कार्ड दोबारा कैसे पाएं , वोटर आईडी रिप्रिंट ।

अगर आपका वोटर आईडी कार्ड बना हुआ था आपने उसे खो दिया तो यह वीडियो को देखकर आप अपने वोटर आईडी कार्ड को दोबारा से अपने घर के पते पर मंगवा सकते हैं ।

https://youtu.be/sQYiOMIz-8Q

नोट:- अगर आपके पास पुराना वाला वोटर आईडी कार्ड है तो इस प्रक्रिया को अपनाकर आप नया pvc कार्ड वाला वोटर आईडी कार्ड अपने पते पर मंगवा सकते है । Voter List इसके लिए आपको कोई शुल्क चुकाने की जरूरत नहीं यह सुविधा बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है ।

^(https://.com/wp-content/uploads/2019/02/click-here.gif)

FAQ Questions Related Voter ID Card Online

✔️ वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?

मतदाता ऑफिसियल वेबसाइट https://www.nvsp.in ^(https://www.nvsp.in/) के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। वोटर आईडी खोजने के लिए मतदाताओं को वेबसाइट https://www.nvsp.in/ ^(https://www.nvsp.in/) पर जाना होगा। वेबसाइट के पेज पर सर्च इलेक्टोरल रोल विकल्प को चुनना होगा।

✔️ वोटर आईडी ऑनलाइन कैसे अपडेट करें?

आपको पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल के वेबसाइट www.nvsp.in ^(https://www.nvsp.in/) पर जाना होगा। वहां होमपेज पर नीचे आपको वोटर आईडी कार्ड को अपडेट करने का विकल्प दिखेगा। आपको उस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने 8 (फॉर्म 8) फॉर्म खुल जाएगा। वहां आपको अपना नाम, जन्मतिथि, राज्य, क्षेत्र, नया स्थानीय पता इत्यादि जानकारी दर्ज करनी होगी।

✔️ वोटर कार्ड कौन जारी करता है?

भारतीय मतदाता पहचान पत्र, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वयस्क अधिवासियों के लिए जारी किया जाने वाला एक पहचान पत्र है। यह पत्र 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले व्यक्ति को दिया जाता है। भारतीय मतदाता पहचान पत्र मुख्य रूप से भारतीय नागरिकों के लिए एक पहचान प्रमाण के रूप में उपयोगी होता है, जब वे देश के नगरपालिका, राज्य और राष्ट्रीय चुनाव में अपना मत देने जाते हैं।

✔️ वोटर आईडी कार्ड कैसे मिलेगा अगर नहीं मिला तो?

इसके लिए, आपको वेबसाइट https://www.nvsp.in/ ^(https://www.nvsp.in/) पर जाकर एक फॉर्म डाउनलोड करने की आवश्यकता होगी। इसके बाद, सभी आवश्यक दस्तावेजों को उस फॉर्म के साथ संलग्न करना होगा। VOTER ID CARD LOST वोटर आई कार्ड खोने की FIR दर्ज करानी होगी और इसकी कॉपी के साथ, पता प्रमाण पत्र और पहचान पत्र जैसे दस्तावेजों को भी संलग्न करना होगा। इसके बाद, इसे स्थानीय निर्वाचन अधिकारी के पास जमा करना होगा।