केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज़

7th Pay Commission, 7 पे कमीशन स्केल

7th Pay Commission (सातवें पे कमीशन) : DA की अगली किस्त का भुगतान कब होगा यह सवाल काफी दिनों से चर्चा में है। इंडस्ट्रियल महंगाई के आंकड़े आने के बाद यह तय है कि भट्टे में 4 फ़ीसदी का उछाल आया है। लेकिन, सरकार की तरफ से होने वाले ऐलान में अभी देरी है।

7th Pay Commission (सातवें पे कमीशन) : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज है। महंगाई भत्ता 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो चुका है। लेकिन, सरकारी तरफ से इसका ऐलान होना बाकी है। वहीं, इसके भुगतान को लेकर भी चर्चा है कि कब होगा। ऐसे में जानकारी मिली है कि इसका ऐलान और भुगतान दोनों सितंबर के महीने में होगा। इस तारीख भी तय है। बता दें, बेसिक सैलरी के बाद DA ही एक ऐसा कंपोनेंट है, जिससे केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होता है। सरकार हर छह महीने में महंगाई के आंकड़ों से इसकी समीक्षा करती है।

ढाई साल में दूसरा सबसे बड़ा इजाफा

सातवें पे कमीशन – दरअसल, महंगाई के आंकड़ों से अगले DA में अच्छी बढ़ोतरी हुई है। 4%DA Hike तय माना जा रहा है। बस ऑफिशियली इसका ऐलान होना है। केंद्रीय कैबिनेट से इसे मंजूरी मिलने के बाद जारी कर दिया जाएगा। सरकार अगर 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने को मंजूरी देती है तो जनवरी 2020 के बाद ये दूसरा बड़ा इजाफा होगा। AICPI इंडेक्स जून के नंबर्स 31 जुलाई को आए थे। जिसमें इंडेक्स 129.2 पर पहुंचा था। इससे 4 फीसदी महंगाई भत्ते (DA Hike) मिलना तय हुआ है।

28 सितंबर को हो सकता है ऐलान

7th Pay Commission के अंतर्गत आब सभी केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स को 34 फ़ीसदी की दर से DA और DR का भुगतान हो रहा है। लेकिन, सितंबर में यह बढ़कर 38% हो जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 28 सितंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में इसका ऐलान हो सकता है।नवरात्र के दौरान केंद्रीय कर्मचारियों को इसका तोहफा मिलेगा और 30 सितंबर से इसका भुगतान शुरू हो जाएगा। सितंबर से भुगतान होने पर केंद्रीय कर्मचारियों को दो महीने का एरियर भी मिलेगा। इसमें जुलाई और अगस्त का एरियर शामिल होगा।

कैसे होगी Dearness Allowance की कैलकुलेशन?

DA की अगली किस्त का भुगतान सितंबर की सैलरी से साथ होने की संभावना है। यह अंदाजा लगाना काफी आसान है कि Dearness allowance को कैसे कैलकुलेट किया जाए। महंगाई भत्ता (DA Hike) 4 फीसदी बढ़ने के बाद इसे बेसिक सैलरी (Basic Salary) पर कैलकुलेट कर सकते हैं। अगर किसी की सैलरी 20,000 रुपए है तो 4 फीसदी के हिसाब से महीने में उसके 800 रुपए बढ़ेंगे।

सातवें पे कमीशन – कितनी बढ़ेगी सैलरी

ऑफिसर ग्रेड की सैलरी में बंपर इजाफा होगा। अगर किसी की बेसिक सैलरी 31,550 रुपए है। अगर इस पर कैलकुलेशन करें तो…

  •  बेसिक सैलरी (Basic Pay) – 31550 रुपए
  • अनुमानित महंगाई भत्ता (DA)- 38%- 11,989 रुपए प्रति महीना
  •  मौजूदा महंगाई भत्ता (DA)- 34%- 10,727 रुपए प्रति महीना
  •  4% महंगाई भत्ता (DA) बढ़ने पर- 1262 रुपए (हर महीने) ज्यादा आएंगे
  •  सालाना महंगाई भत्ते का भुगतान- 4 फीसदी बढ़ोतरी के बाद 15,144 रुपए (38% DA पर)

AICPI इंडेक्स के आधार पर बढ़ता है DA

आपको बता दें कि PM Yasasvi Scholarship Yojana मैं बढ़ोतरी का फैसला All india Consumer Price Index (AICPI) के आधार पर होता है। इस बार जून माह में खुदरा महंगाई दर 7.01% पर पहुंच गई है। यह महंगाई दर RBI द्वारा तय की गई महंगाई द से ज्यादा है।

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

  • कर्मचारी की बेसिक सैलरी: 56,900 रुपये
  •  नया महंगाई भत्ता (38%): 21,622 रुपये/महीने
  • अब तक महंगाई भत्ता (34%): 19,346 रुपये/महीने
  •  कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 21,622-19,346 : 2260 रुपये/महीने
  •  सालाना सैलरी में इजाफा 2260 X12: 27,120 रुपये

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

  • कर्मचारी की बेसिक सैलरी: 18,000 रुपये
  •  नया महंगाई भत्ता (38 %): 6840 रुपये/महीने
  •  अब तक महंगाई भत्ता (34%): 6120 रुपये/महीने
  • कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 6840-6120:1080 रुपये/महीने
  •  सालाना सैलरी में इजाफा 720 X 12: 8640 रुपये

सरकार के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से देश के 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। सरकार ने साल की शुरुआत में डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद महंगाई भत्ता 34 फीसदी तक पहुंच गया था। अब डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी से महंगाई भत्ता 38 फीसदी हो जाएगा।

सारांश(Summary)

हेलो दोस्तों, हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको पसंद आया होगा। और इससे जुड़ी किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। और यह जानकारी आपको पसंद आया है तो लाइक और कमेंट जरूर करें। धन्यवाद….

gif pointing highlights link

FAQ – 7th Pay Commission

✔️ 7वे वेतन आयोग का क्या फायदा है?

7वें वेतन आयोग एक नया वेतन मैट्रिक्स और स्थापित करेगा जो पेंशन भोगियों और सरकारी कर्मचारियों को उनकी मौजूदा आई पर 2.57 प्रतिशत की बढ़ोतरी सुनिश्चित करेगा और एक केंद्र सरकार के कर्मचारियों को पिछले एक साल की तुलना में दुगनी वेतन मिलेगा।

✔️ वेतन आयोग का मुखिया ले कहां स्थित है?

वेतन आयोग का मुख्यालय दिल्ली में है

✔️ 7वे वेतन आयोग पर नवीनतम अपडेट क्या है?

केंद्र सरकार ने भारतीय रेलवे में शामिल 11.56 लाख से अधिक का कर्मचारियों को लाभ की उम्मीद रखते हुए केंद्र सरकार के कर्मचारियों के एचआरए को बढ़ाने की योजना बनाई है।