Writing Tablet for Kids ^(https://.com/250-rs-tablet-for-baby1/): आजकल के बच्चे मोबाइल,टेबलेट के आदी हो गए हैं अगर हम उन्हें इन सब चीजों से दूर रखते हैं तो वह रोने लगते हैं ऐसे में हम आपके लिए एक बेहतरीन समाधान लेकर आए हैं दरअसल ऑनलाइन ऐसे कई गैजेट उपलब्ध है जो देखने में किसी मोबाइल या टेबलेट की तरह ही है और यह पूरी तरह काम भी करते हैं | इनमें बच्चों को ऐसे गेम दिए जाते हैं जो उनका दिमागी विकास करते हैं। Writing Tablets,
इंडिया स्कोर लेने से आपके बच्चों की आंखों पर भी कोई गलत असर नहीं पड़ेगा साथी बच्चे किसी एडल्ट साइड ^(https://.com/250-rs-tablet-for-baby1/) जाने के रिजल्ट से भी बचेंगे। ऑनलाइन पर ऐसे कई गैजेट उपलब्ध है। Writing Tablets यह ना सिर्फ दिखने में एक टेबलेट की तरह है और कीमत भी बेहद कम है इतना ही नहीं इन पर मोबाइल की तरह कई काम कर सकते हैं।
क्या है गैजेट और कितनी है कीमत?
वैसे तो इस कैटेगरी में आपको कई राइटिंग टैबलेट्स मिल सकते हैं। मगर हम एक अफोर्डेबल और भरोसेमंद प्रोडक्ट की तलाश में थे। ऐसा ही एक प्रोडक्ट हमारे हाथ लगा है। जिसे आप सस्ते में खरीद सकते हैं।
storio ब्रांड काया डिवाइस अफोर्डेबल प्राइस पर मिल रहा है। इसे आप ₹237 की कीमत पर अमेजॉन से खरीद सकते हैं। कई दूसरे प्रोडक्ट्स भी है जो इससे ज्यादा कीमत पर आते हैं।
कैसे काम करता है राइटिंग टेबलेट?
इसे ई–राइटर कह सकते हैं। इसमें आपको 8.5 इंच का एलसीडी डिस्पले मिलता है। डिवाइस वन टच इरेज़ बटन के साथ आता है। दरअसल टैबलेट में एक प्रेशर सेंसिटिव स्क्रीन मिलती है। इसका वजन 200 ग्राम है और इसमें मल्टी कलर डिस्प्ले मिलता है।
डिस्प्ले पर तब तक आपको डिटेल्स नजर आएंगी, जब तक वन टच इरेज़ बटन पर क्लिक नहीं करते हैं। स्क्रीन को ऑन और ऑफ करने का भी एक फीचर मिलता है। Writing Tablets बच्चों की सेफ्टी के लिए आप बैटरी को भी लॉक कर सकते हैं।
क्या काम का है डिवाइस?
बहुत से पेरेंट्स बच्चों को उलझाया रखने के लिए स्मार्टफोन या फिर टेबलेट दे देते हैं। ऐसा करना बच्चों के लिए नुकसानदेह हो सकता है। क्योंकि आप कंटेंट तक लोगों की पहुंच आसान हो गई है। वही कंटेंट फिल्टर करना भी मुश्किल है। बेहतर होगा कि आप कम उम्र में बच्चों को स्मार्टफोन या टैबलेट के बजाय दूसरे गैजेटस यूज करने के लिए दे।
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट .com ^(https://.com/) के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Amar Gupta
Writing Tablet for Kids , Tablet
FAQ Questions Related सिर्फ 250 रुपए में Tablet
यूपी टैबलेट योजना लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आपको सरकार की वेबसाइट digishakti.up.gov.in को ओपन करना होगा उसके बाद फ्री टैबलेट योजना के ऑप्शन को चुनना है फिर फॉर्म खुलेगा जिसमे पूँछे गए सभी जानकारी को भरकर submit कर देना है उसके बाद सभी लाभार्थी की लिस्ट खुल जाएगी जिसमे अपना नाम चेक कर सकते है।
लेनोवो टैब M7 लिस्ट में शामिल सबसे सस्ता टैबलेट है,Writing Tablet for Kids इसकी कीमत 5799 रुपए है।
सैमसंग गैलेक्सी टैब A की कीमत 10 हजार से भी कम है, इसमें 5100mAh बैटरी है।
प्रत्येक Android फ़ोन के लिए, निर्माता की परवाह किए बिना, यदि आप सेटिंग > फ़ोन के बारे में या डिवाइस के बारे में > स्थिति > मेरा फ़ोन नंबर पर जाते हैं, तो आप अपना फ़ोन नंबर ढूंढ पाएंगे.
आप कितनी मेमोरी चाहते हैं, 5G क्षमता जैसी सुविधाएँ, और वारंटी, सॉफ़्टवेयर और एक्सेसरीज़ के लिए अतिरिक्त लागत के आधार पर कंप्यूटर टैबलेट की कीमत $100 से लेकर लगभग $1500 तक कहीं भी हो सकती है।