CSC ^(https://www..com/digital-seva-portal-csc/)मोदी सरकार डिजिटल इंडिया प्रोग्राम को लेकर काफी जागरूक है कॉमन सर्विस सेंटर के दायरे को भी बढ़ाया जा रहा है, इन कुछ माहों में बहुत सारी नई सेवाओं को कॉमन सर्विस सेंटर में जोड़ा गया है । Common Service Centre आप इसके तहत विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर्स (VLE ) बन कर अच्छी कमाई कर सकते हैं ।
^(https://.com/wp-content/uploads/2019/03/modidemonetisation-1479799058.jpg)
कॉमन सर्विस सेंटर से कितनी होती है कमाई ।
कॉमन सर्विस सेन्टर को आप एक बिज़नेस के तौर पे ले सकते है ,जितना ज्यादा आपका दुकान चलेगा उतनी ही आपकी कमाई होगी । Common Service Centre सामान्य तौर पर कॉमन सर्विस सेंटर संचालक महीने के ₹20000 से 1 लाख (यह आंकड़ा इससे ऊपर भी जा सकता है ) तक कमा लेते है , क्योंकि इसके अंदर सर्विस की कमी नहीं है इसीलिए कमाई भी इससे अच्छी की जा सकती है ।
कॉमन सर्विस सेंटर से क्या-क्या किया जा सकता हैं ?
बता देते हैं कि कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए लगभग हर सरकारी कार्य को कर सकते हैं । चलिए उदाहरण के माध्यम से समझते हैं , बच्चे के जन्म से लेकर बुजुर्ग की मृत्यु तक जितने भी प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है वह सभी आप कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से बना सकते हैं , इसके माध्यम से डीजल पेमेंट- आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम , बिल पेमेंट- गैस बिल, बिजली बिल, पानी का बिल इत्यादि का भुकतान कर सकते हैं, यहां से आप आय प्रमाण, निवास प्रमाण,जाती प्रमाण, जन्म प्रमाण पत्र इत्यादि भी बना सकते हैं । Common Service Centre कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से आप 300 से भी अधिक सेवाओं का आनंद ले सकते हैं ।
कौन सी जुड़ी है नई सर्विस कॉमन सर्विस सेंटर के अंदर
वैसे तो कॉमन सर्विस सेंटर के अंदर रोजाना नई-नई सर्विसेज जुड़ती ही रहती है । लेकिन इस माह की बात करें तो इस माह में कॉमन सर्विस सेंटर के अंदर निम्नलिखित सर्विस जुड़ी हैं, जिससे अच्छी खासी कमाई की जा सकती है ।
यह है नई सर्विसेज
– HDFC BANK CSP
– सातवीं आर्थिक जनगणना
– सॉल्यूशन टू चेंज
– एनएचआरसी ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण
– गोल्ड रस
– उत्तराखंड लोक सेवा आयोग
– प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
– सरल हरियाणा
– ऑनलाइन बिल पेमेंट( आंध्र प्रदेश दक्षिण पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड)
और भी बहुत सारी सेवाएँ कॉमन सर्विस सेंटर में जुड़ती हि रहती है ।
कौन खोल सकता है CSC सेन्टर ?
यदि आप कॉमन सर्विस सेंटर खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास निम्नलिखित चीजों का होना आवश्यक है ।
– आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
– आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए
– आपकी शैक्षिक योग्यता कम से कम 10 वीं पास होनी चाहिए ।
– आपके पास कंप्यूटर,प्रिंटर इंटरनेट की कनेक्टिविटी मौजूद होनी चाहिए ।
– आपके पास कम से कम 100 से 150 वर्ग फीट की जगह होनी चाहिए ।
कॉमन सर्विस सेंटर के लिए आवेदन किस प्रकार से किया जाता है ।
अगर आप कॉमन सर्विस सेंटर लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको CSC VLE बनने हेतु आवेदन करना होगा । जिसके लिए आप सीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । Common Service Centre ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ।
क्या डॉक्यूमेंट है जरूरी
कॉमन सर्विस सेंटर लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होना आवश्यक है ।
1. आधार कार्ड
2. पैन कार्ड
3. बैंक पासबुक/ कैंसिल चेक
4. पासपोर्ट साइज फोटो
5. 10वीं या 12वीं के मार्क शीट
6.जहाँ पर कॉमन सर्विस सेंटर खोलना चाहते हैं , वहां की कुछ तस्वीरें ।
अगर आपके पास यह सभी दस्तावेज है तो आप कॉमन सर्विस सेंटर के लिए आवेदन कर सकते हैं , अगर आपको आवेदन में कोई दिक्कत आती है तो नीचे दिए गए वीडियो को आप देख सकते हैं ।

कॉमन सर्विस सेंटर मिलने के बाद कैसे होगी कमाई ।
अगर आपको कॉमन सर्विस सेंटर की आईडी मिल जाती है तो आप अनेकों सर्विस अपने ग्राहकों तक पहुंचा कर इस से कमाई कर सकते हैं । csc new service कुछ सर्विसेज के उदाहरण :- सीएससी में आप पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, मतदाता सूची में नाम जुड़वाना, इलेक्शन कार्ड, पासपोर्ट बनाने की सुविधा इत्यादि का तो उपयोग कर ही सकते हैं साथ ही आप मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान जैसी सेवाओं को भी प्रदान कर सकते है ।
सीएससी में अनेको कार्यक्रम भी चलाए जाते हैं जो डिजिटल भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं ,csc new service यहाँ से आप लोगों को डिजिटल साक्षर बना सकते हैं जो आप पीएमजीडिशा सर्विस के अंदर कर सकते हैं , जिससे आपको अच्छी कमाई भी होगी ।
नोट :- ऐसे ही बहुत सारी सर्विसेज कॉमन सर्विस सेंटर के अंतर्गत है जिसका उपयोग कर, कस्टमर को प्रदान कर आप भी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से अच्छी कमाई कर सकेंगे ।
^(https://.com/wp-content/uploads/2019/02/click-here.gif)
FAQ Questions Related CSC
दोस्तों नया सी एस सी सेण्टर लेने के लिए कोई पैसा नहीं लगता है ! csc new service आप इसके लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से निशुल्क पंजीकरण कर सकते है! किन्तु आपको अब नए नियमो के अनुसार CSC TEC कोर्स में पंजीकरण कर परीक्षा पास करनी होती है! जिसकी फीस 1480 रूपये के आस पास है!
जो लोग नई सीएससी आइडी लेना चाहते हैं उनके लिए csc ने एक नई सूचना जारी की है “नई सीएससी आईडी को csc center के भौतिक सत्यापन के बाद अनुमोदित किया जाएगा। कोविद-19 स्थिति के कारण अनुमोदन में 30 से 60 दिन लग सकते हैं। New CSC ID will be approved after physical verification of the centre.
सीएससी या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) खोलने के लिए सबसे पहले आपको डिजिटल सेवा संगठन (CSC) की आधिकारिक वेबसाइट www.csc.gov.in ^(http://www.csc.gov.in/) पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। एप्लीकेशन जमा करने के बाद, सरकारी सत्यापन होने पर CSC सेंटर खोला जा सकता है। यहां इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है। आजकल, CSC सेंटर एक अत्यंत उपयोगी व्यवस्था के रूप में प्रस्तुत हो रहा है।
देश का कोई भी नागरिक CSC Centre खोल सकता है। csc Centre लेकिन इसके लिए उन्हें सीएससी आईडी की जरूरत है। यह CSC ID Online भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। इस पोर्टल का CSC VLE आईडी और पासवर्ड पाने के लिए के लिए आवेदक को CSC VLE TEC Exam के लिए शुल्क देना होगा ।